पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने दो दिवसीय सेंट्रल कमेटी और स्टेट कमेटी की बैठक के बाद अपने विधायक दल के नेता की घोषणा कर दी है. पार्टी के प्रदेश सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि पार्टी के नेता सह सचिव मंडल के सदस्य और विभूतिपुर से नवनिर्वाचित विधायक अजय कुमार को विधायक दल का नेता बनाया गया है. मांझी से नवनिर्वाचित विधायक सत्येंद्र यादव को विधानसभा का पार्टी के सचेतक होंगे.
CPIM ने अजय कुमार को बनाया विधायक दल का नेता, सत्येंद्र यादव होंगे सचेतक
विभूतिपुर से नवनिर्वाचित विधायक अजय कुमार को सीपीआईएम विधायक दल का नेता बनाया गया है. वहीं, मांझी से नवनिर्वाचित विधायक सत्येंद्र यादव विधानसभा में पार्टी के सचेतक होंगे.
सत्येंद्र यादव को बनाया गया सचेतक
अवधेश कुमार ने बताया कि अजय कुमार और सत्येंद्र यादव शुरू से ही जमीन से जुड़े हुए नेता हैं, उनका जनता से सरोकार रहा है. पार्टी जनता की आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाएगी. उन्होंने बताया कि श्रम विरोधी कानून के खिलाफ ट्रेड यूनियन की ओर से 26 नवंबर को बुलाए गए बंद का समर्थन भी करेंगे.
'केंद्र सरकार को वापस लेना होगा फैसला'
उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार आम जनता, गरीब, मजदूर और किसान का शोषण करना चाहती है. इसलिए श्रम विरोधी कानून बनाया और किसान विरोधी बिल पारित किया गया है. इन सभी जनता विरोधी कानूनों के खिलाफ हम जोरदार आंदोलन करेंगे और अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे. सरकार को अपना फैसला वापस लेने पर बाध्य होना पड़ेगा.