पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. लालू को ये जमानत दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में मिली है. इस बेल के बाद लालू यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. बिहार में राजद कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल है. वहीं, महागठबंधन के घटक दल सीपीआईएम ने भी लालू प्रसाद यादव की जमानत को स्वागत योग्य बताया है.
सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत और पहले ही हो जानी चाहिए थी. लेकिन भाजपा सरकार ने हमेशा से उनकी जमानत में अड़चनें पैदा कीं. जिस कारण उन्हें जमानत नहीं मिली. आज जमानत मिली है और इस फैसले का हम स्वागत करते हैं.