पटना:बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में अपने-अपने तरीके से लग चुके हैं. वहीं सीपीआईएम भी चुनाव प्रचार में लग चुका है. इसी कड़ी में लोगों से जुड़ने के लिए उन्होंने अपना मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है.
लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए CPIM ने लॉन्च किया मोबाइल एप, अब डिजिटल तरीके से जुड़ेंगे लोग - CPIM ने लॉन्च किया मोबाइल एप
सीपीआईएम के टेक्निकल हेड निशांत कुमार ने बताया कि यह कहना काफी मुश्किल है कि हम लोगों को पूरी तरीके से डिजिटल रूप से जोड़ सकते हैं. क्योंकि बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है और काफी अधिक आबादी आज भी गांव में है. जहां लोगों के पास मोबाइल नहीं है.
'बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है'
हालांकि, सीपीआईएम के टेक्निकल हेड निशांत कुमार ने बताया कि यह कहना काफी मुश्किल है कि हम लोगों को पूरी तरीके से डिजिटल रूप से जोड़ सकते हैं. क्योंकि बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है और काफी अधिक आबादी आज भी गांव में है. जहां लोगों के पास मोबाइल नहीं है. मोबाइल है तो इंटरनेट और नेटवर्क की सुविधा नहीं है. केवल 37% लोगों के पास ही इंटरनेट एक्सेस है.
सरकार की नाकामी को करना है उजागर
निशांत कुमार ने बताया कि यह हमारा बस एक प्रयास है कि मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए हमारी पार्टी की जो भी गतिविधियां होंगी. जो आंदोलन ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे हैं. वह हमारे कार्यकर्ताओं और आम लोगों तक पहुंच सके. इस एप्लीकेशन और वेबसाइट को शुरू करने का हमारा मुख्य उद्देश है. सरकार की जो नाकामी आ रही है. उनको उजागर करना और उन्हें लोगों तक पहुंचाना.