बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CPIM ने दिया सरकार को अल्टीमेटम- 'जनवरी तक पूरा करे वादा, नहीं तो होगा आंदोलन' - cpim in bihar

सीपीआईएम ने एनडीए के 19 लाख रोजगार देने वाले चुनावी वादे पर स्टैंड लेना शुरू कर दिया है. सीपीआई की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सरकार से वादे को पूरा करने के लिए जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है.

राज्य सचिव अवधेश कुमार
राज्य सचिव अवधेश कुमार

By

Published : Nov 24, 2020, 9:37 PM IST

पटना:भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (सीपीआईएम) ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई. बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और स्टेट कमिटी के मेंबर शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी कि आगे क्या रणनीति होगी इस पर चर्चा की गई.

पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि बिहार में विपक्ष काफी मजबूत है. हम सरकार के किसी भी गलत नीति को लागू नहीं होने देंगे. हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर उन्होंने जनवरी तक अपना वादा पूरा नहीं किया तो पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी. सीपीआई ने 19 लाख रोजगार देने वाले वादे को लेकर ये चेतावनी दी है.

राज्य सचिव अवधेश कुमार

सड़क से सदन तक, जारी रहेगा संघर्ष
राज्य सचिव ने बताया कि इस चुनाव में महागठबंधन ने, खासकर वामदलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. लोगों के लिए हम संघर्ष पहले भी करते थे और आगे भी करते रहेंगे. ये संघर्ष आंदोलन के रूप में सड़क से सदन तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details