पटना: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को दिन-प्रतिदिन और अधिक समर्थन मिलता जा रहा है. देशभर के करीब 514 किसान संगठनों ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. बिहार के विभिन्न राजनीतिक दलों ने किसान आंदोलन को समर्थन के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई है. वामदलों ने भी अपने-अपने स्तर से कार्यक्रमों का आयोजन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी की है.
महिला किसान करेगी प्रदर्शन
सीपीआईएम राज्य सचिव अवधेश कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के शुरुआती दिनों से ही सीपीआईएम के नेता लगातार वहां कैंप कर रहे हैं और आंदोलन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. विभिन्न किसान संगठनों का समर्थन तो मिल रहा है. अब बिहार सहित पूरे देश में सीपीआईएम भी आंदोलन को तेज करेगी. इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है. आगामी 18 जनवरी को बिहार की महिला किसान सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी.