पटना:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य परिषद ने मंगलवार को राज्य में बढ़ते अपराध के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया. राज्य में लगातार बढ़ रहे अपराध और कानून व्यवस्था की विफलता को लेकर सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. उनका कहना है कि, लॉकडाउन में जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं, उसे सत्ता का संरक्षण मिल रहा है. कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट है. प्रशासन और कानून अपना कार्य नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है. वहीं निर्दोष और कमजोर लोग मारे जा रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे सीपीआई के कार्यकर्ता अपराधियों को मिल रहा सरकार का संरक्षण
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन में बढ़ते अपराध और मज़दूरों की समस्या को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्यव्यापी प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं सत्ता का संरक्षण अपराधियों को मिल रहा है. यही कारण है कि अपराध थम नहीं रहा है.
अपराध रोकने में सरकार नाकाम
सत्यनारायण सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से अपराध रोकने में नाकाम है. लॉक डाउन में जिस तरीके से गया, गोपालगंज, बेगूसराय, खगड़िया, पटना आदि जिलों में चोरी, हत्या, लूट इन दिनों आम बात हो गई है. प्रशासन का इस पर कोई लगाम नहीं है.