पटना: वैशाली हत्याकांड मामले ने इन दिनों काफी तूल पकड़ लिया है. वामपंथी दलों ने पहले भी इस मामले को लेकर सड़क पर उतर प्रदर्शन किया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि वैशाली के रसूलपुर हबीब में हुए हत्याकांड के विरोध में आज पूरे राज्य में प्रतिरोध दिवस मनाया जाएगा.
लड़की को जलाया गया था जिंदा
उन्होंने कहा कि बिहार में एक युवती को जिंदा जला दिया जाता है. लेकिन प्रशासन और सरकार इस मामले पर कुछ नहीं करती .राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है. सरकार के लचर कामकाज के विरोध में आज राज्यव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा.