पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. कई राजनीतिक दल के नेता विधायक भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं .74 वर्षीय सीपीआई राज्य सचिव सतनारायण सिंह की पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी.
CPI राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह को हुआ कोरोना, एम्स में भर्ती - सत्यनारायण सिंह एम्स में भर्ती
सीपीआई नेता सत्यनारायण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में एडमिट कराया गया है. वहीं पार्टी कार्यालय में हड़कंप मच गया है.
पटना एम्स में एडमिट
जब कोरोना जांच कराया गया तो जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में एडमिट कराया गया. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है. सत्यनारायण सिंह की पत्नी और बेटे की भी जांच की गई. दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें घर पर ही क्वारंटीन कर दिया गया.
कार्यकर्ताओं के बीच हड़कंप
सीपीआई पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच हड़कंप सा मच गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि अब तक निगम और प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार का कोई सेनेटाइजेशन नहीं कराया गया. हम लोगों ने खुद से ही कार्यालय को सेनेटाइज किया है.