सीपीआई ने जारी किया घोषणा पत्र, बाढ़-सुखाड़, बेघरों को घर देने सहित 18 मुद्दे शामिल - सीपीआई ने घोषणा पत्र जारी किया
सीपीआई ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदाता के नाम घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें 18 मुद्दों को शामिल किया गया है.
घोषणापत्र
By
Published : Oct 22, 2020, 10:55 PM IST
|
Updated : Oct 22, 2020, 11:06 PM IST
पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदाता के नाम घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी कार्यालय में सचिव मंडल के सदस्य राम बाबू कुमार और कार्यालय सचिव इंदू भूषण कुमार ने की.
घोषणापत्र
सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि मतदाता के नाम अपील में कुल 18 एजेंडे शामिल है. सरकार आने के बाद हम इस पर कार्य करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में अभी सुशासन की झूठी सरकार है और इस विकट परिस्थिति में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का घोषणापत्र
अपराध मुक्त बिहार
बंधोपाध्याय उद्योग की सिफारिश
भ्रष्टाचार मुक्त बिहार
आधी आबादी लैंगिक न्याय
रोजगार के अवसर
मजदूर कर्मचारियों का हक
कृषि क्षेत्र का विकास
बेघरों को घर
खेत मजदूरों के हक में
बाढ़ और सुखा का स्थाई समाधान
औद्योगिक विकास
पंचायती राज व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण
सबको शिक्षा ,सबको काम
फिल्म सिटी, क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण
स्वास्थ्य सुविधाएं
जन वितरण प्रणाली, भोजन सुरक्षा
दलित आदिवासी अति पिछड़ों अल्पसंख्यकों का हक
शहरीकरण
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का जनता के नाम अपील और महागठबंधन का घोषणा पत्र लगभग एक समान है. कहीं ना कहीं हमारा स्ट्रेस एरिया अलग हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो यह महागठबंधन के घोषणा पत्र जैसा ही है. हमने एक काफी छोटी अपील जारी की है ताकि अधिक से अधिक लोग इसे कम समय में पढ़ सकें.