पटनाः राजधानी पटना के मिलर स्कूल मैदान में गुरुवार 2 नवंबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली हुई. रैली का नाम 'भाजपा हटाओ देश बचाओ' रखा गया है. रैली में सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा भी पहुंचे. डी राजा ने अपने भाषण में केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल हो गये और अभी भी भारत में लोगों को भरपेट भोजन नहीं मिल रहा है. हंगर इंडेक्स जो जारी किया गया है उसमें भारत का क्या हाल है.
"अगर विकास हुआ है तो पूंजीपतियों का विकास हुआ है. दो-तीन ऐसे बड़े पूंजीपति हैं जिसका लगातार विकास हो रहा है. आमजन दिनों दिन और गरीब होते चले जा रहे हैं. देश की आर्थिक स्थिति खराब होती चली जा रही है और मोदी सरकार कह रही है कि हम गरीबों के लिए, किसानों के लिए और आम जन के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं."- डी राजा, भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव
रैली का असर देश में दिखेगाः डी राजा ने कहा कि देश की जनता सब कुछ देख रही है. हम लोगों ने जो भाजपा हटाओ देश बचाओ का आह्वान किया है निश्चित तौर पर इसका असर पूरा देश में दिखेगा. पूरे देश के लोग अब भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ होने लगे हैं. निश्चित तौर पर पूरे देश में विपक्षी दलों ने गठबंधन भी बनाया है और उस गठबंधन का घटक दल अभी है.
इंडिया गठबंधन एकजुटः डी राजा ने कहा कि आज की रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कांग्रेस के नेता भी पहुंचे हैं, जो इंडिया गठबंधन देश में बना है वह पूरी तरह से एकजुट है. इस एकजुटता को यही रैली प्रमाणित कर रहा है. आप देखिए पटना में हमारी रैली हुई और बिहार में जितने भी घटक दल के बड़े नेता हैं वह हमारे मंच पर आए. मंच को साझा किया और हमारे विचारों को जनता के बीच रखने का काम किया है.
भाजपा के लोग बैचेन हैंः भाकपा नेता ने कहा कि हम लोग एकजुटता के साथ मोदी सरकार को गद्दी से हटाने के मिशन में जो लगे हुए हैं, निश्चित तौर पर वह पूरा होगा. जनता भी चाहती है कि अब देश में ऐसी सरकार बने जो जनहित के कार्य को करे. सिर्फ जुमले बोलने वाले सरकार देश की जनता को मंजूर नहीं है. डी राजा ने कहा कि पूरे देश में विपक्षी दल एकजुट हैं और एकजुटता के कारण ही भारतीय जनता पार्टी के लोग बेचैन हो गए हैं. तरह-तरह के बयान दे रहे हैं.