पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पटना नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध किया है. इसके साथ ही भगत सिंह चौक पर सीपीआई कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
15 प्रतिशत तक होल्डिंग टैक्स बढ़ाने पर CPI ने किया विरोध, सरकार से प्रस्ताव रद्द करने की मांग - Holding tax
सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने पटना नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव पर विरोध जताया है. साथ ही सरकार से इस प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की है.
प्रदर्शन कर रहे हैं कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगर निगम के स्थाई समिति का यह प्रस्ताव बिल्कुल ही जन विरोधी और जनता पर अनावश्यक बोझ बढ़ाने वाला है. नगर निगम जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं कराता है. लेकिन जनता पर अनावश्यक बोझ लादने से बाज भी नहीं आता है. लंबे समय तक सभी कामकाज ठप से लोग परेशान थे. ऐसे समय में पटना नगर निगम ने 15% होल्डिंग टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव लाकर जनता पर बोझ लादने का काम किया है.
प्रस्ताव को खारिज करने की मांग
सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और नगर निगम से इस प्रस्ताव को खारिज करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि बेवजह जनता को परेशान करने का काम नहीं किया जाए. होल्डिंग टैक्स 15 फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव पर सरकार विचार कर इसे रद्द करे.