पटनाःपिछले दिनों पेश किए देश के बजट को लेकर विपक्षियों का विरोध जारी है. वाम दलों ने केंद्रीय बजट का विरोध किया है. बिहार विधानसभा में माले विधायकों ने बजट का विरोध करते हुए उसे वापस लेने की मांग की है.
विधानसभा में वाम विधायकों ने बजट के विरोध में किया प्रदर्शन - patna
भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने कहा है कि केंद्रीय बजट गरीब और किसान विरोधी है. केंद्रीय सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिए.
विधानसभा में हंगामा और प्रदर्शन
मोदी सरकार-2 के केंद्रीय बजट को लेकर विपक्ष का विरोध जारी है. वाम विधायकों ने केंद्रीय बजट को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा और प्रदर्शन किया. भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने कहा है कि केंद्रीय बजट गरीब और किसान विरोधी है. सरकार को बजट फौरन वापस लेना चाहिए. गरीबों को उजाड़ा जा रहा है उन्हें बसाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. महबूब आलम ने कहा कि इस बजट से देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ेगी. विधायकों ने केन्द्र सरकार से बजट वापस लेने की मांग भी की.
बजट को लेकर विपक्ष का विरोध जारी
मालूम हो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट बीते शुक्रवार को पेश किया. सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को घटाकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.3 प्रतिशत कर दिया है. बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट से मध्यम वर्ग को प्रगति मिलेगी. गरीब को बल मिलेगा और युवा को बेहतरी होगी. वहीं, कांग्रेस ने इस बजट को 'नई बोतल में पुरानी शराब' करार दिया है. बजट को लेकर विपक्ष का विरोध जारी है.