बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ और कोरोना से जनता पस्त, सरकार चुनावी तैयारी में व्यस्त- CPI

बिहार में कोरोना और बाढ़ से परेशान जनता की समस्याओं को लेकर सीपीआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के सामने कई मांगे रखीं.

By

Published : Jul 27, 2020, 9:31 PM IST

patna
patna

पटना:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पटना नगर इकाई ने स्वास्थ्य और बाढ़ पीड़ितों की समस्या को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान सीपीआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये सरकार जनता की समस्याओं को छोड़कर आराम से चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. यहां के नेताओं का जनता से किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है.

चुनाव की तैयारी में व्यस्त है सरकार
सीपीआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं आए दिन काफी संख्या में लोगों की मौत हो रही है. पटना के कई अस्पतालों का हाल बेहाल है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. लेकिन ये सरकार कुछ नहीं कर रही. दूसरी ओर बाढ़ के कारण लोग परेशानी में है. इन सब समस्याओं को छोड़ सरकार चुनाव की तैयारी में लगी हुई है.

सरकार के सामने रखी मांगे
सीपीआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि अविलंब बाढ़ पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत सामग्री पहुंचाई और तमाम जो निजी अस्पताल हैं, वहां पर कोरोना पीड़ितों को इलाज की सुविधा मुहैया निशुल्क कराएं. साथ ही बिहार के जो सरकारी अस्पतालों का हाल बेहाल है, उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करें. लॉकडाउन में जो फिक्स और डिमांड चार्ज लोगों से लिया जा रहा है वह भी सरकार माफ करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details