पटनाःबिहार विधानसभा केबजट सत्र (Budget Session of Bihar Assembly) का आज तीसरा दिन है. बजट सत्र के दौरान यूक्रेन और रूस की लड़ाई में फंसे भारतीय छात्रों का मुद्दा भी उठा. वहीं विधानसभा के बाहर माले विधायक संदीप सौरभ (CPI MLA Sandeep Saurabh) ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों को लाने में सरकार ने पहल जरूर की है, लेकिन ये पहल बहुत देर से हुई. जब वहां से लोगों को लाने का सही समय था, तब केंद्र सरकार यूपी में वोट मांग रही थी.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- 'इस सरकार में एक बात कॉमन है.. भ्रष्टाचार'
'सैकड़ों की तादाद में बिहार के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. सरकार ने पहल जरूर किया है. लेकिन पहल करने में देर हुई. अब तक सिर्फ 2000 के करीब छात्र भारत पहुंचे हैं. जबकि वहां बीस हजार छात्र फंसे हुए थे. आज हजारों की संख्या में छात्र जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. सरकार को चाहिए कि जल्द छात्रों के वापसी के लिए मजबूत कदम उठाए'- संदीप सौरभ, विधायक, माले