पटना:अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने किसान आंदोलन के समर्थन में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर मार्च निकालने का आह्वान किया है. देशभर के विभिन्न किसान संगठन और राजनीतिक दलों ने भी इसका समर्थन किया है. जिसमें भाकपा माले ने बैठक का आयोजन किया.
टैक्ट्रर मार्च निकालने की तैयारी
बिहार में भी ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी पूरी कर ली गई है. गणतंत्र दिवस के दिन ऐतिहासिक ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी है. पटना में जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने के कारण ट्रैक्टर मार्च निकालने का निर्णय किया गया था, लेकिन देर रात भाकपा माले ने यह फैसला किया है कि पटना में भी अन्य जिलों की तरह ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.
पटना: प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी भाकपा माले निकालेगी ट्रैक्टर मार्च - पटना में भाकपा माले की बैठक
पटना प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने के बाद भी भाकपा माले ने टैक्टर मार्च निकालेगी. इस दौरान कई संगठन और विपक्षी पार्टियां ट्रैक्टर मार्च का समर्थन किया.
भाकपा माले
पढ़ें:किसान आंदोलन के समर्थन में बिहार में भी ट्रैक्टर मार्च, पटना में नहीं मिली इजाजत
भाकपा माले किसानों की लड़ाई में खड़े
बिहार स्टेट कमिटी ने यह फैसला लिया है कि राजधानी पटना में भी किसानों के समर्थन में जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद भी ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. भाकपा माले किसानों की हर लड़ाई में उनके साथ खड़ी है और अंतिम समय तक उनके साथ खड़ी रहेगी.