बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CPI-ML करेगी डॉक्टर कफील खान की रिहाई की मांग, 19 जुलाई को होगा राज्यव्यापी विरोध - dr. kafeel khan

भाकपा माले के बिहार राज्य सचिव ने प्रेस रिलीज कर कल यानी 19 जुलाई को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की बात कही है. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में सरकार से डॉक्टर कफील खान की रिहाई की मांग की जाएगी.

etv bharat
बिहार राज्य सचिव कुणाल, भाकपा माले.

By

Published : Jul 18, 2020, 10:50 PM IST

पटना: भाकपा माले के बिहार राज्य सचिव कुणाल ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि 19 जुलाई को राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया जाएगा. इसमें भाकपा माले, आरवाईए, इंसाफ मंच, आइसा द्वारा संयुक्त रूप से हिस्सा लेगा. उन्होंने बताया कि डॉक्टर कफील खान को तीसरी बार जेल में डाला गया है. उनका गुनाह बस इतना है कि उन्होंने सरकार से सवाल किए थे.

बच्चों की मृत्यु का आरोप लगाकर भेजा गया था जेल
दरअसल 2017 में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में अपराधिक सरकारी लापरवाही के कारण ऑक्सीजन के अभाव में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद डॉक्टर कफील ने इसके लिए सरकार की आलोचना की थी और बच्चों के मृत्यु का जिम्मेदार सरकार को ठहराया था. सरकार ने डॉक्टर पर ही बच्चों की मृत्यु का आरोप लगाकर उन्हें जेल भेज दिया.

सरकार से होगी रिहाई की मांग
कई महीने जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली और वह बाहर आए. फिर से उन्होंने सरकार का विरोध किया इसके बाद सरकार ने उन्हें फिर से उन्हें जेल में डाल दिया. उनके रिहाई की मांग को लेकर 19 जुलाई को राज्य स्तर पर भाकपा माले, इंसाफ मंच, इनौस एवं आईसा द्वारा संयुक्त रुप से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार से उनकी रिहाई की मांग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details