बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लाल झंडा लेकर संघर्ष करने वाली भाकपा (माले) ने निकाला 'आजादी मार्च' - पटना जिला समाचार

हाथों में कभी लाल झंडा लेकर संघर्ष करने के नारे लगाने वाले और सड़कों पर विरोध मार्च करने वाले वामदल आज हाथों में तिरंगा लेकर 'आजादी मार्च' निकाल रहे हैं. पटना जिले के मसौढ़ी में गुरुवार को ऐसा ही नजारा दिखा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की ओर से यहां आजादी मार्च का आयोजन किया गया.

'आजादी मार्च'
'आजादी मार्च'

By

Published : Aug 11, 2022, 5:36 PM IST

पटना :हाथों में लाल झंडा लेकर शहरों में विरोध प्रदर्शन करने वाले वामदल हाथों में तिरंगा लेकर 'आजादी मार्च' (independence march) निकाल रहे हैं. भाकपा माले के आलाकमान की ओर से संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान (Save Constitution, Save Country Campaign) के तहत पूरे राज्य भर में आजादी मार्च का आयोजन किया जा रहा है.

मसौढ़ी में निकाला मार्च ऐसे में मसौढ़ी में भी मुख्य शहर से होते हुए स्टेशन रोड से लेकर अनुमंडल चौराहा तक सभी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले)(Communist Party of India (Marxist–Leninist) के कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए हुए आजादी मार्च निकालते हुए संविधान बचाओ देश बचाओ के नारे बाजी करते हुए केंद्र सरकार पर टिप्पणी कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी की सरकार इन दिनों पूरे देश में हिंदू-मुस्लिम को लड़ाकर माहौल खराब कर जनमानस में उनकी एकता अखंडता को तोड़ने में लगी है और दूसरी तरफ पूरे देश में संविधान से छेड़छाड़ देश को बर्बाद करने में लगी है.

ये भी पढ़ें :- CPIML ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ निकाला विरोध मार्च, पीएम मोदी का फूंका पुतला

बीजेपी से लेकर वामदल तक के हाथ में तिरंगा :वामदल हाथों में तिरंगा लेकर पूरे शहर में आज़ादी मार्च निकाल रहे हैं संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत पूरे शहर में आज़ादी मार्च निकाल रहे हैं. एक तरफ बीजेपी की ओर से हर घर तिरंगा को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, दूसरी तरफ भाकपा माले जो कभी लाल झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन करती नजर आती थी आज उसके कार्यकर्ता सड़कों पर हाथों में तिरंगा लेकर 'संविधान बचाओ,देश बचाओ' अभियान में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें :-सदन के बाहर CPI-ML विधायकों का हंगामा, फुटपाथी दुकानदार को परिचय पत्र और दो लाख आर्थिक सहायता देने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details