पटना:सीपीआई माले और इंसाफ पार्टी के नेतृत्व में चितकोहरा गोलंबर से विधानसभा मार्च निकाला गया. मौके पर माले कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर चितकोहरा गोलंबर से गर्दनीबाग धरना स्थल तक विधानसभा मार्च किया. विधानसभा मार्च का नेतृत्व सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने किया.
पटना: CAA के खिलाफ अध्यादेश की मांग को लेकर सीपीआई माले का विधानसभा मार्च - CPI ML
सीपीआई माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने बंगाल, पंजाब और राजस्थान की तरह कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की मांग की. गौरतलब है कि विधानसभा मार्च में शामिल होने के लिए दूर-दराज से लोग सोमवार की शाम से ही विभिन्न मार्गों के जरिए पटना पहुंचने लगे थे.
'नागरिकता छीनने की साजिश'
दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनपीआर और एनआरसी पर अपनी बातें स्पष्ट नहीं कर रहे हैं. सदन में भी इसका विरोध देखने को मिला. मार्च में राज्य के बाहर से लोग इस कानून के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए पटना पहुंचे है. दीपांकर ने बताया कि कानून के जरिए केंद्र सरकार आम लोगों की नागरिकता छीनने की साजिश रच रही है.
'कानून के खिलाफ प्रस्ताव की जाए पारित'
मौके पर दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार विधानसभा से भी मांग किया कि बंगाल, पंजाब और राजस्थान की तरह कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित की जाए. गौरतलब है कि विधानसभा मार्च में शामिल होने के लिए दूर-दराज से लोग सोमवार की शाम से ही विभिन्न मार्गों के जरिए पटना पहुंचने लगे थे.