बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना और बाढ़ की समस्या को लेकर भाकपा माले करेगी देशव्यापी आंदोलन - राज्य सचिव कुणाल

भाकपा माले ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ना ही कोरोना से बचाव को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है और ना ही बाढ़ पीड़ितों को उचित मदद मिल रही है.

Patna
Patna

By

Published : Jul 29, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 12:06 AM IST

पटना: सूबे में लोग कोरोना वायरस और बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं. वहीं सरकार की तरफ से अभी तक लोगों के लिए कोई व्यापक व्यवस्था नहीं की गयी है. यही कारण है कि लोगों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इसी क्रम में भाकपा माले ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ना तो कोरोना से बचाव को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है और ना ही बाढ़ पीड़ितों को उचित मदद मिल रही है.

भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार सरकार सोई हुई है और वह चुनाव की तैयारी में जुटी है. हम शुरुआती दिनों से ही जन समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. हमने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. जिसमें यह तय किया गया है कि आगामी 9 अगस्त को देशव्यापी और 7, 8 अगस्त को राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट
8 अगस्त को स्कीम वर्कर करेंगे देशव्यापी आंदोलनभाकपा माले के राज्य सचिव ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सभी कामकाज ठप हैं. लोगों भूखमरी की स्थिति में है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. जिससे लोग परेशान हैं. इन्हीं समस्याओं को लेकर आगामी 8 अगस्त को स्कीम वर्कर देशव्यापी आंदोलन करेंगे. वहीं 9 अगस्त को जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. साथ ही 9 अगस्त को पूरे देश में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान मुक्ति दिवस के अवसर पर देशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा.
Last Updated : Aug 12, 2020, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details