बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में किसानों की समस्याओं को लेकर भाकपा माले का हंगामा - Bihar Assembly

विधानसभा में भाकपा माले के विधायकों ने किसानों की समस्याओं को लेकर हंगामा किया है. किसानों को सिंचाई में हो रही समस्या को लेकर सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया है.

Bihar Assembly
Bihar Assembly

By

Published : Mar 4, 2020, 12:20 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान भाकपा माले के सदस्यों ने बुधवार को किसानों की समस्याओं को लेकर जमकर हंगामा किया. उनका कहना है कि सरकार किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है. सरकार के तमाम दावों के बावजूद किसानों को सिंचाई में काफी परेशानी हो रही है.

'40 सालों में नहीं हुआ बागमती नदी पर तटबंध निर्माण'
भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने कहा कि बागमती नदी पर तटबंध निर्माण का काम 40 साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन अब तक बनकर तैयार नहीं हुआ है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार उदासीन बनी हुई हुई है. इस मुद्दे को सदन में उठाया जाता है तो सरकार जवाब नहीं देती है.

पेश है रिपोर्ट

'बंद पड़े हैं सभी सरकारी नलकूप'
भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राय ने बंद पड़े सरकारी नलकूपों को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी सरकारी नलकूप बंद पड़े हैं. जिससे किसानों को सिंचाई में काफी परेशानी हो रही है. सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी नलकूपों का संचालन पंचायत स्तर से किया जाएगा, सरकार जबाव दे कि अभी तक कितने नलकूपों को चालू कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details