पटना: राजधानी पटना के रामपुर फरीदपुर के मुखिया नीरज कुमार की हत्या (Rampur Faridpur Mukhiya Neeraj Kumar) के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है. मंगलवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जानीपुर थाने का घेराव (CPI ML Gherao Janipur Police Station) किया और जमकर प्रदर्शन करते हुए विरोध मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने मुखिया के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और जानीपुर के थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-सवालों में 'सुशासन'! पटना में मुखिया की गोलियों से भूनकर हत्या
इस दौरान भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने कहा कि हत्या के तीन दिन पहले ही दिवंगत मुखिया नीरज कुमार (Mukhiya Neeraj Kumar Shot Dead) ने जानीपुर थाने को सूचना दी थी कि उनकी हत्या हो सकती है. इसके बावजूद उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया. इस मामले में जानीपुर थाना प्रभारी की लापरवाही और मिलीभगत होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों से जानीपुर थाना प्रभारी उत्तम कुमार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की.