बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि विधेयक के खिलाफ सड़क पर उतरी CPI(ML), दीपांकर भट्टाचार्य ने बिल को बताया काला कानून - Protest against farmers bill in patna

भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कृषि विधेयक को काला कानून बताते हुए कहा कि देश भर के किसान इस बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. सरकार जबतक इस विधेयक को वापस नहीं लेगी विरोध जारी रहेगा.

भाकपा माले
भाकपा माले

By

Published : Sep 25, 2020, 4:25 PM IST

पटनाः कृषि विधेयक के विरोध में शुक्रवार को बिहार में लगातार सभी विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं. आरजेडी, सीपीआई, सीपीएम और भाकपा माले सहित अन्य दल विधेयक के विरोध में सड़क पर उतरे हैं. इस दौरान विधेयक को किसान विरोधी बताया गया और सरकार से जल्द से जल्द इसे वापस लेने की मांग की गई.

'देशभर के किसान कर रहे विरोध'
भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कृषि विधेयक को काला कानून बताते हुए कहा कि देश भर के किसान इस बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. हम भी इस आंदोलन में किसानों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने के लिए यह विधेयक लाई है.

पेश है रिपोर्ट

'...जारी रहेगा विरोध'
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश भर के सभी विपक्षी पार्टियां किसान विधेयक का विरोध कर रही है. सभी को एकजुट कर विधेयक के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. सरकार जबतक इस विधेयक को वापस नहीं लेगी विरोध जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details