बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बजट सत्र का 11वां दिन:बिहार में बंद पड़े उद्योग धंधों को लेकर CPI ML ने जमकर किया हंगामा - news of bihar assembly

बिहार विधानसभा का आज 11वां दिन है. विधानसभा में आज उद्योग विभाग के बजट पर चर्चा होनी है. ऐसे में कार्यवाही शुरू होने से पहले माले के सदस्यों ने बंद उद्योग धंधों को लेकर जमकर नारेबाजी की और इन्हें चालू कराने की मांग की.

cpi ml protest in bihar vidhansabha
cpi ml protest in bihar vidhansabha

By

Published : Mar 5, 2021, 12:35 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा के बजट सत्र के 11वें दिन भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विधानसभा परिसर में उद्योग धंधे को लेकर विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. बिहार में बंद पड़े चीनी मिलों को फिर से खोलने की मांग की. साथ ही बियाडा जमीन घोटाले की जांच कराने को लेकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें- जानिए मुखिया, सरपंच, जिला परिषद, पंचायत समिति के उम्मीदवार किन चुनाव चिह्नों पर लड़ेंगे चुनाव

बंद उद्योग धंधों को चालू करने की मांग
माले के सदस्यों ने कहा कि सरकार एक तरफ रोजगार देने की बात कर रही है. लेकिन बिहार में चीनी मिल बंद पड़े हैं. और उद्योग धंधे लग नहीं रहे हैं. ऐसे में सरकार बंद उद्योग धंधों को बिना चालू किए कैसे रोजगार उपलब्ध कराईगी.

किसानों से कौड़ियों के मोल में जमीन कल कारखाना खोलने के नाम पर ली गई. लेकिन आज तक कारखाने नहीं खोले गए. जमीन कौड़ियों के भाव में नौकरशाह और नेताओं के बेटा बेटियों को दे दिये गये हैं.- सुदामा प्रसाद, माले विधायक

CPI ML ने जमकर किया हंगामा

रीगा चीनी मिल इस साल बंद हो गई. जिसकी वजह से लाखों क्विंटल गन्ना खेतों में सूख रहे हैं. 17 चीनी मिल बंद पड़े हैं. किसान मर रहे हैं. हम बंद पड़ी चीनी मिलों को खोलने की मांग करते हैं.- वीरेंद्र गुप्ता, माले विधायक

कोरोना काल के दौरान जीविका बहनों ने जो लोन लिया था, उसे हम माफ करने की सरकार से मांग करते हैं.-गोपाल रविदास, माले विधायक

माले ने किया हंगामा
माले के सदस्यों ने सरकार से मांग की कि जो चीनी मिल बंद पड़े हैं उन्हें शुरू किया जाय. जीविका का मानदेय बढ़ाकर 21000 करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details