बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बजट सत्र: माले के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, कहा- गरीबों को नहीं मिल रहा न्याय - बिहार विधानसभा में हंगामा

बिहार विधानसभा परिसर में माले के सदस्यों ने गरीबों और महिलाओं के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि सरकार शराबबंदी के नाम पर गरीबों के साथ अन्याय कर रही है.

CPI ML protest
CPI ML protest

By

Published : Mar 8, 2021, 12:20 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्रकी कार्यवाही 2 दिनों के छुट्टी के बाद शुरू हो गई है. आज बजट सत्र का 12वां दिन है. इस दौरान माले के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गरीबों को आवास मुहैया कराने और महिलाओं को अधिकार दिलाने के मुद्दे पर माले के सदस्यों ने काफी देर तक नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें:Budget Session: आज विधानसभा में ग्रामीण विकास विभाग के बजट पर चर्चा और सरकार का उत्तर

गरीबों के साथ अन्याय
माले के सदस्यों का साफ कहना था कि सरकार शराबबंदी के नाम पर गरीबों के साथ अन्याय कर रही है. सरकार महिलाओं को अधिकार देने की बात करती है. लेकिन कहीं उन्हें अधिकार नहीं मिल रहा है. ग्रामीण विकास विभाग के बजट पर चर्चा होनी है तो, ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में जल जीवन हरियाली से गरीबों को उजाड़ा जा रहा है. इस मुद्दे पर भी माले सदस्यों ने नारेबाजी की.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बजट सत्र : पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि पर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा 1 बजे तक स्थगित

प्रश्नकाल से शुरू हुई कार्यवाही
बता दें विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुआ है और फिर शून्यकाल और ध्यानाकर्षण होगा. प्रश्न काल में अनुसूचित और तारांकित प्रश्न सदन में लाए जाएंगे. मुख्यमंत्री के पास जो विभाग हैं, उसमें गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, निगरानी विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और निर्वाचन विभाग के प्रश्न भी पूछे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details