पटना: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज 19वां दिन है. माले के सदस्यों ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, विधानसभा के अंदर भी माले के तीन विधायक धरने पर बैठ गए. विधानसभा अध्यक्ष के सरकार के मामले पर संज्ञान लेने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया.
माले विधायकों ने बढ़ते अपराध को लेकर विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन
माले के सदस्यों ने विधानसभा शुरू होने से पहले ही बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा.
माले के सदस्यों ने विधानसभा शुरू होने से पहले ही बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. इनका कहना था कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
सरकार पर निशाना
माले विधायक महमूद आलम ने कहा कि गांधी मैदान से किडनैप तान्या और रनिया तालाब से दो बच्चों के साथ किडनैप्ड हेमा देवी को पुलिस अब तक नहीं ढूंढ पाई है. सरकार का अपराधियों पर काबू नहीं रहा. अगर जनता खुद हथियार उठा ले तो 2 मिनट में अपराधियों का सफाया कर देगी. अगर अपराध पर सरकार संज्ञान नहीं लेती है तो जनता संज्ञान लेगी.