बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव की जोरों शोरों से चल रही तैयारी, भाकपा माले ने अनिशाबाद में खोला कार्यालय

शशि यादव ने कहा कि दीघा विधानसभा क्षेत्र में करीब 25 वर्षों से बीजेपी के ही विधायक दीघा में है, लेकिन इस क्षेत्र में कुछ भी कार्य नहीं हुआ है. सड़क और पानी की समस्या है. उन्होंने कहा कि जब भी थोड़ी बारिश होती है, तो सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. लेकिन यहां के विधायक कभी लोगों से हाल-चाल लेने नहीं आते.

पटना
पटना

By

Published : Oct 26, 2020, 4:12 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी इन दिनों सभी दलों की काफी जोरों शोरों से चल रही है. सभी राजनीतिक दलों के स्टार नेता और स्टार प्रचारक इन दिनों बिहार दौरे पर है और चुनाव प्रचार में लगे हुए है. वहीं चुनाव के समय में हर छोटे-छोटे जगहों पर कार्यालय भी खोला जा रहा है. इसी क्रम में महागठबंधन समर्थित भाकपा माले कि दीघा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी शशि यादव ने पटना के अनिशाबाद में चुनाव के लिए नया कार्यालय खोला.

विधायक नहीं आते हाल-चाल लेने
इस दौरान शशि यादव ने कहा कि दीघा विधानसभा क्षेत्र में करीब 25 वर्षों से बीजेपी के ही विधायक दीघा में है, लेकिन इस क्षेत्र में कुछ भी कार्य नहीं हुआ है. सड़क और पानी की समस्या है. उन्होंने कहा कि जब भी थोड़ी बारिश होती है, तो सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. लेकिन यहां के विधायक कभी लोगों से हाल-चाल लेने नहीं आते.

देखें पूरी रिपोर्ट

महागठबंधन के प्रति लोगों में है काफी उत्साह
शशि यादव ने कहा कि यहां तक कि लोग उनसे मिलने भी जाते हैं, तो विधायक जी नहीं मिलते. ऐसे में लोगों में काफी आक्रोश है और लोग काफी निराश भी है. सभी बदलाव चाहते हैं और इस बार विधायक को बदलना भी चाहते हैं. महागठबंधन के प्रति लोगों में काफी उत्साह है और हमें उम्मीद है कि इस बार लोग हमें मौका देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details