पटना:बिहार में होने वाले उपचुनाव (Bihar assembly by election) को लेकर बीजेपी और महागठबंधन ने अपने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.बिहार में मोकामा और गोपालगंज के 2 विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. महागठबंधन की ओर से इस बार मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी उम्मीदवार हैं और गोपालगंज से मोहन प्रसाद गुप्ता उम्मीदवार हैं.
पढ़ें- भाकपा(माले) ने जारी की सीटों की पहली सूची, कहा- RJD के साथ तालमेल की नहीं बनी संभावना
'राजद के दोनों उम्मीदवारों को माले का समर्थन':महागठबंधन की घटक दल भाकपा माले (cpi ml on Mahagathbandhan candidates ) जो बाहुबली विधायक अनंत सिंह के हमेशा खिलाफ रही है और खुले मंचों से कई बार उनका विरोध की है, इस बार पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को अपना पूरा समर्थन दिया है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को माले द्वारा समर्थन दिए जाने के सवाल पर पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि उम्मीदवार चुने जाने को लेकर महागठबंधन के अंदर कई राजनीतिक मतभेद थे लेकिन सभी जब एक जगह जुट गए हैं तो विधानसभा के दोनों सीटों पर राजद के उम्मीदवार जो महागठबंधन के उम्मीदवार हैं उन्हें माले का पूरा समर्थन है.
"महागठबंधन के उम्मीदवार की हमलोगों ने कल घोषणा की. हमारी पार्टी ने दोनों जगह पर राजद के प्रत्याशी को समर्थन दिया है. बहुत से मामले पार्टियों के बीच थे. हम सब महागठबंधन में हैं सारी चीजें पट गई हैं. सबसे बड़ा विषय भाजपा को पराजित करने का है. भाजपा को जड़ मूल से उखाड़ने के लिए अतीत की खटास को मिटाकर हम आगे बढ़ रहे हैं. देश में सारी हिंसाएं बीजेपी के नेतृत्व में हो रही है."- कुणाल,राज्य सचिव , सीपीआईएमएल