बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदन के बाहर माले विधायकों का हंगामा, स्वास्थ्य विभाग के खाली पदों पर नियुक्ति की मांग

भाकपा माले के विधायकों ने स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को भरने की मांग को लेकर आज विधानसभा परिसर में हंगामा किया. नेताओं का कहना है कि सरकार कम से कम बजट का 10% हिस्सा स्वास्थ्य पर खर्च करें. बिहार सरकार एक व्यक्ति पर साल भर में मात्र 14 रुपए खर्च करती है.

CPI ML MLAs create ruckus over vacant post in Health Department
CPI ML MLAs create ruckus over vacant post in Health Department

By

Published : Mar 13, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 2:33 PM IST

पटना: विधानमंडल के बजट सत्र का आज 15वां दिन है. भाकपा माले के विधायकों ने स्वास्थ विभाग में लचर व्यवस्था को लेकर सदन के अंदर हंगामा किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. इस दौरान पार्टी नेताओं का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर पद खाली हैं और सरकारबजट का बहुत कम हिस्सा स्वास्थ्य विभाग पर खर्च कर रही है.

यह भी पढ़ें -बोले नीरज कुमार- दूसरों से पहले अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दें तेजस्वी

बजट का 10% हिस्सा स्वास्थ्य पर खर्च करें सरकार
आज स्वास्थ विभाग के बजट चर्चा जारी है. उससे पहले वाम दलों के विधायकों ने धान सभा में प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा किया. भाकपा माले विधायकों ने पोस्टर के जरिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. पार्टी नेताओंका कहना है कि सरकार कम से कम बजट का 10% हिस्सा स्वास्थ्य पर खर्च करें. बिहार सरकार एक व्यक्ति पर साल भर में मात्र 14 रुपए खर्च करती है.

देखें वीडियो

रिक्त पदों पर भर्ती की मांग
वहीं, स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को लेकर वाम दलों के विधायकों ने हंगामा किया. पार्टी विधायक महबूब आलम ने कहा कि बड़ी संख्या में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के पद खाली हैं. सरकार खाली पदों को शीघ्र भरें और आशा कार्यकर्ताओं की नौकरी स्थाई करें.

यह भी पढ़ें -नए खुलासों के साथ तेजस्वी आए सामने, बोले- इन सवालों के जवाब दें रामसूरत राय

विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि 65% चिकित्सक के पद बिहार में खाली पड़े हैं. बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ के पद खाली हैं. एक आदमी के दवाई पर बिहार सरकार मात्र 14 रुपए सालाना खर्च करती है. जो दूसरे राज्यों में इससे काफी ज्यादा है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details