पटना:बिहार विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session of Bihar Assembly) के अंतिम दिन सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सीपीआई एमएल के सभी विधायकों को मार्शल से बाहर निकाल दिया था. मार्शल से बाहर निकाले जाने के दौरान सीपीआई एमएल के विधायक सुदामा प्रसाद ने अस्वस्थ (CPI ML MLA Sudama Prasad health deteriorated ) होने की बात कही. उसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. माले सदस्यों को विधानसभा अध्यक्ष ने वेल में लगातार हंगामा करते रहने के बाद मार्शल से बाहर निकलवाया था. विधानसभा अध्यक्ष के आदेश के बाद मार्शल ने माले सदस्यों को सदन से बाहर निकाला, इससे सभी विधायक नाराज होकर धरने पर बैठ गए.
पढ़ें- माले विधायकों को मार्शल ने विधानसभा से किया बाहर, वेल में कर रहे थे नारेबाजी
सदन में हंगामा:दरअसल सदन में माले के सदस्यों ने बिहार में लॉ ऑर्डर (CPI ML MLAS Uproar Over Law And Order In bihar assembly ) को लेकर जमकर हंगामा किया. पहले सदन के बाहर हंगामा किया गया फिर कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के अंदर वेल में पहुंचकर नारेबाजी किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Sinha) के समझाने पर भी माले के सदस्यों ने हंगामा समाप्त नहीं किया. अंत में विजय सिन्हा ने माले सदस्यों पर नाराजगी जताते हुए कड़ी चेतावनी दी और उसके बाद भी नहीं मानने पर मार्शल के माध्यम से सभी माले सदस्यों को विधानसभा से बाहर (cpi ml mlas out from bihar assembly by marshall ) निकाल दिया.
मार्शल ने माले सदस्यों को सदन से बाहर निकाला: एक-एक कर वाले सदस्यों को मार्शल ने उठाकर सदन से बाहर निकाला. बाहर निकालने के बाद माले सदस्य विधानसभा पोर्टिको में धरने पर बैठ गए. इससे पहले बुधवार को एआईएमआईएम के सदस्य अख्तरुल इमान को मार्शल के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ने बाहर निकालने का आदेश दिया था और मार्शल ने उन्हें बाहर निकाला था और आज माले सदस्यों को मार्शल ने बाहर निकाला है.