बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला: 'विपक्षी दलों ने नहीं दिया साथ तो बच्चों और कर्मचारियों पर डाला गया दबाव' - Human chain created in Bihar

मानव श्रृंखला को लेकर भाकपा माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये पार्टी का कार्यक्रम था, जिसे सरकारी नाम दे दिया गया.

भाकपा माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य
भाकपा माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य

By

Published : Jan 19, 2020, 6:10 PM IST

पटना:जल जीवन हरियाली को लेकर रविवार को बिहार में मानव श्रृंखला बनाई गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को लेकर पिछले दिनों राज्यभर में प्रचार-प्रसार किया गया था. एक ओर जहां सरकार इस मानव श्रृंखला को सफल बता रही है, तो वहीं विपक्ष इसे सुपर फ्लॉप करार दे रहा है.

मानव श्रृंखला को लेकर भाकपा माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये पार्टी का कार्यक्रम था, जिसे सरकारी नाम दे दिया गया. नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली को लेकर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया. ये मानव श्रृंखला पूरी तरह से फ्लॉप रही.

देखें पूरी रिपोर्ट

'नहीं मिला समर्थन तो की जबरदस्ती'
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि विपक्षी दलों ने पहले ही घोषित कर दिया था कि वे इस मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होंगे. जब नीतीश कुमार ने देखा कि उन्हें किसी का समर्थन नहीं मिल रहा है तो उन्होंने सरकारी स्कूल के बच्चे और सरकारी कर्मचारियों को लाइन में खड़ा कर दिया.

ये भी पढ़ें: मानव श्रृंखला में शामिल होकर बोले नीतीश के मंत्री- इस मुहिम का पूरा विश्व करेगा अनुकरण

'जल जीवन हरियाली है सरकारी जुमला'
नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार जल जीवन हरियाली को लेकर जो योजना चला रही है वह सिर्फ दिखावा है. देश भर में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, अपराध चरम पर है और केंद्र सरकार ने एक काला कानून पेश किया है लेकिन, नीतीश कुमार इन सभी पर चुप हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details