बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि को लेकर माले ने फूंका पीएम का पुतला

सोमवार को फुलवारीशरी में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम में वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले ने पीएम और पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका. माले नेता ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन अभी तक उसकी कोई रूप रेखा सरकार बनने के बाद तैयार नहीं की गई है. जिस पर माले आगामी एक मार्च को सदन घेरने का काम करेगी.

पटना
पटना

By

Published : Feb 22, 2021, 10:46 PM IST

पटना: सोमवार को फुलवारीशरी में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम में वृद्धि के खिलाफ भाकपामाले ने पीएम नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका. वहीं, इस मौके पर माले नेता ने कहा कि आगामी एक मार्च को भाकपा माले रोजगार के मसले पर सदन को घेरेगा.

यह भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने कहा कि देश के जनता पहले से ही महंगाई से परेशान है. और अब बढ़े हुए पेट्रोलियम पदार्थों के दामों ने उसमें घी डालने का काम किया है. सरकार ने जनता को मंहगाई की आग में झोंक दिया है. सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द महंगाई को काबू में करे ताकि आम जनता को राहत मिले.

यह भी पढ़ें:बिहार बजट 2021: श्रम संसाधन मंत्री की नजर में बजट शानदार, बोले कांग्रेस नेता- कुछ भी नया नहीं

वहीं, माले नेता ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन अभी तक उसकी कोई रूप रेखा सरकार बनने के बाद तैयार नहीं की गई है. जिसे लेकर सरकार को घेरने का काम माले के विधायक और नेता करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details