पटना: सोमवार को फुलवारीशरी में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम में वृद्धि के खिलाफ भाकपामाले ने पीएम नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका. वहीं, इस मौके पर माले नेता ने कहा कि आगामी एक मार्च को भाकपा माले रोजगार के मसले पर सदन को घेरेगा.
यह भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने कहा कि देश के जनता पहले से ही महंगाई से परेशान है. और अब बढ़े हुए पेट्रोलियम पदार्थों के दामों ने उसमें घी डालने का काम किया है. सरकार ने जनता को मंहगाई की आग में झोंक दिया है. सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द महंगाई को काबू में करे ताकि आम जनता को राहत मिले.
यह भी पढ़ें:बिहार बजट 2021: श्रम संसाधन मंत्री की नजर में बजट शानदार, बोले कांग्रेस नेता- कुछ भी नया नहीं
वहीं, माले नेता ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन अभी तक उसकी कोई रूप रेखा सरकार बनने के बाद तैयार नहीं की गई है. जिसे लेकर सरकार को घेरने का काम माले के विधायक और नेता करेंगे.