पटना: बिहार विधानसभाके बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. कार्यवाही के 18वें दिन भी सदन के बाहर हंगामा हुआ. विधानसभा में माले सदस्यों ने आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें:बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, मोस्टवांटेड चंद्रशेखर कापड़ी समेत दो को मार गिराया
आशा कार्यकर्ताओं को दी जाती है कम राशि
आशा कार्यकर्ताओं को काफी कम राशि दी जा रही है. दो दिनों से आशा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रही हैं. लेकिन सरकार उनकी बात सुन नहीं रही है. उन्हें स्थाई किया जाए और उनका मानदेय बढ़ाया जाए.-गोपाल रविदास,माले विधायक
ये भी पढ़ें:मंत्री रामसूरत राय के भाई को बचाने के लिए ताक पर कानून, CM आवास में खोल दें शराब का ठेका : तेजस्वी
मुकदमा वापस लेने की मांग
आशा कार्यकर्ताओं पर जो मुकदमे हुए हैं, उसे भी वापस लिया जाए. माले के सदस्य विधानसभा के बाहर काफी देर तक नारेबाजी करते रहे.- अरुण कुमार,माले विधायक