पटना:बिहार विधानसभा का बजट सत्र का (Bihar Budget Session 2022) आज 16वां दिन है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए भाकपा माले के विधायकों ने सदन के बाहर और अंदर (Protest For Law And Order In Bihar Assembly) जमकर नारेबाजी की. माले सदस्यों ने पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत पर सवाल उठाते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. माले सदस्यों ने सरकार से पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की.
ये भी पढ़ें-जहरीली शराब पीने से मौत पर बोले मंत्री श्रवण कुमार- 'जो भी जांच रिपोर्ट आएगी, वही मान्य होगा'
विधानसभा में माले विधायकों का प्रदर्शन:बिहार मेंकानून व्यवस्था को लेकर माले सदस्यों ने सरकार को घेरने की कोशिश की.आज भी माले के सदस्यों ने सदन के बाहर और अंदर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर नारेबाजी की. माले विधायक अजीत कुशवाहा ने बेतिया में पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत और नालंदा के हिलसा की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और जांच की मांग की.