पटना:2020 विधानसभा चुनाव में भाकपा माले नहीं काफी बेहतर प्रदर्शन किया है और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. अब पार्टी 2021 में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में लग चुकी है. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में यह जानकारी दी है.
भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि सरकार अपने फायदे के लिए पंचायत चुनाव को दलीय आधार पर नहीं कराती, क्योंकि सरकार को पता है कि अगर ऐसा होगा तो उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा और अगर दलीय चुनाव हुआ तो परिवारवाद, अफसरशाही सब खत्म हो जाएगी. इसी डर से सरकार पंचायत चुनाव को निर्दलीय करवाती है.