बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर भाकपा माले का संपल्प, कहा- देश को दिलाएंगे BJP से मुक्ति - bihar mahasamar

कविता कृष्णन ने कहा कि इंदिरा सरकार की तानाशाही के खिलाफ जेपी ने इसी बिहार की धरती से लड़ाई की शुरुआत की थी. हम भी बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए संकल्पित हैं.

कविता कृष्णन
कविता कृष्णन

By

Published : Oct 12, 2020, 1:08 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 6:13 AM IST

पटनाः भाकपा माले की स्टार प्रचारक कविता कृष्णन ने जयप्रकाश नारायण के 118 वें जन्मदिवस उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि इस मौके पर संकल्प लेती हूं कि बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ धारदार लड़ाई लड़ेंगे. बीजेपी देशभर के गरीबों और वंचितों का शोषण कर रही है. देश को इससे मुक्ति दिलाएंगे.

कविता कृष्णन ने कहा कि इंदिरा सरकार की तानाशाही के खिलाफ जेपी की लड़ाई थी. उसकी शुरुआत इसी बिहार की धरती से हुई थी और अंतिम मुकाम तक पहुंची थी. इसलिए हम भी बीजेपी की तानाशाही को मिटाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी.

देखें वीडियो

कोरोना काल में चुनाव चुनौतीपूर्ण
कृष्णन ने कहा कि उन्हें बतौर स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के लिए बुलाया गया है. अभी देश में विकट परिस्थिति चल रही है. ऐसे में चुनाव बेहद ही चुनौतीपूर्ण है. चुनाव प्रचार के दौरान हमें काफी सावधानियां बरतनी होगी. हमारी पार्टी ने शुरू से ही सरकार से यह मांग की थी कि कोरोना काल के बाद चुनाव हो लेकिन अब चुनाव हो रहा है और हम सभी पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.

Last Updated : Oct 12, 2020, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details