पटना:कोरोना महामारी के बीच भाकपा माले की ओर से फुलवारी प्रखंड के दर्जनों गांव में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में मोदी और अमित शाह से इस्तीफा की मांग की गई. कोरोना महामारी के बीच फैलते महामारी को रोकने में विफल स्वास्थ्य मंत्री से भी इस्तीफे की मांग की गई और एम्बुलेंस कांड पर राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार करो के नारे लगाए गए. इस दौरान पप्पू यादव की रिहाई की मांग की गई. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें...रियलिटी चेक: राजधानी के संप हाउस की क्या है दशा? कहीं फिर न डूब जाए पटना, जानिए दावों की सच्चाई