पटना: भाकपा माले के सदस्यों ने धान खरीद मामले को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया है. भाकपा माले के सदस्यों का साफ-साफ कहना है कि जो लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है, वह गलत है.
सदस्यों का कहना है कि जो समर्थन मूल सरकार दे रही है उसे और बढ़ा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार किसानों की धान नहीं खरीदना चाहती है. इसीलिए इतना कम लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढ़ें:शिक्षा पर सरकार का फोकस, बजट में 38035.93 करोड़ का प्रावधान
धान खरीद को लेकर गंभीर नहीं सरकार
भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद ने साफ-साफ कहा कि-
धान खरीद को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. यही कारण है कि अभी तक किसानों की धान की खरीद नहीं पायी है. अंतिम तिथि के बाद भी कई किसान धान नहीं बेच पाए है. सरकार को धान खरीद की तिथि बढ़ानी चाहिए. जिससे जिनके धान बचे है वो बेच सकें. नीतीश सराकर ने 112 लाख मीट्रिक टन धान उत्पादन का लक्ष्य रखा था. लेकिन किसानों ने इससे अधिक धान का उत्पादन किया. हमलोग चाहते है कि 31 मार्च तक धान खरीद का समय बढ़ाया जाए.-सुदामा प्रसाद,विधायक, भाकपा माले
ये भी पढ़ें:कटिहार: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, पीएम और सीएम नीतीश ने जताया दुख
बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं करना चाहती सरकार
विधायक भाकपा माले ने कहा कि रोजगार और स्वरोजगार को लेकर जो बात कही है सभी झूठ का पुलिंदा है. सरकार बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं करना चाहती है. स्वरोजागर कहकर बरगलाने का काम सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि इन सब बातों को सदन में उठाया जाएगा. साथ ही धान खरीद के मामले पर और रोजगार के मामले पर सरकार को सदन में जवाब देना होगा.