पटना: भाकपा माले ने महागठबंधन की पार्टियां राजद, सीपीआई, सीपीआईएम और कांग्रेस से अपील की है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आगामी 25 जनवरी को पूरे बिहार में संयुक्त रूप से मानव श्रृंखला बनाई जाए. भाकपा माले के राज्य सचिव ने पत्र लिखकर सभी दलों से अपील की है कि सभी इसमें संयुक्त रूप से शामिल हो.
भाकपा माले की महागठबंधन के दलों से अपील, कहा-किसान आंदोलन के समर्थन में बनाए मानव श्रृंखला
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को किसानों का तो समर्थन मिल ही रहा था अब राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिलने लगा है. भाकपा माले ने किसान आंदोलन के समर्थन में आगामी 25 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाने ऐलान किया है.
'किसानों के समर्थन में आगे आएं सभी दल'
भाकपा माले के प्रतिनिधि मंडल ने महागठबंधन के सभी दलों को पत्र सौंपा है. राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि जिस तरीके से कड़ाके की ठंड में भी हमारे देश के किसान कृषि विरोधी काले कानून के खिलाफ डटकर सरकार का विरोध कर रहे हैं. हमें भी उनके समर्थन में आगे आना चाहिए.
'कृषि विरोधी कानून को रद्द करने की मांग'
राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि कृषि विरोधी तीनों काले कानून को रद्द करने की मांग को लेकर पूरे देश में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और बिहार में भी किसानों ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया था. उनके समर्थन के लिए हमने आगामी 25 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने का विचार किया है. साथ ही महागठबंधन की सभी पार्टियों को शामिल होने की अपील भी की है.