बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देश में फासीवाद की राजनीति कर रही भाजपा: CPI - सीपीआई नेता ने सरकार पर साधा निशाना

सीपीआई नेता रामबाबू कुमार ने कहा कि किसान भी अब समझ चुके हैं कि भाजपा कैसी राजनीति कर रही है. इसलिए यह प्रदर्शन जारी है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा देश की भलाई चाहती है तो सबसे पहले उन्हें फासीवाद राजनीति खत्म करनी होगी.

पटना
पटना

By

Published : Dec 11, 2020, 7:18 PM IST

पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा देश में फासीवाद राजनीति कर रही है, जो अपने अंतिम चरण पर है. सीपीआई नेता रामबाबू कुमार ने कहा कि भाजपा फासीवाद राजनीति पूरे देश के लिए काफी घातक हो सकती है.

फासीवाद राजनीति कर रही बीजेपी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अब यह अंदाजा हो गया है कि किसान आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है. साथ ही किसान प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेंगे. इसलिए बीजेपी फासीवाद राजनीति कर रही है. किसानों को खालिस्तान से जोड़ा जा रहा है. उन्हें आतंकियों संगठन से जुड़कर उन्हें पीछे हटाना चाहती है लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.

'खत्म करनी होगी फासीवाद राजनीति'
सीपीआई नेता ने कहा कि किसान भी अब समझ चुके हैं कि भाजपा कैसी राजनीति कर रही है. इसलिए यह प्रदर्शन जारी है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा देश की भलाई चाहती है तो सबसे पहले उन्हें फासीवाद राजनीति खत्म करनी होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बहुत जल्द किसानों का आंदोलन राजनीतिक आंदोलन बन जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details