पटना: कन्हैया कुमार और अशोक चौधरी की मुलाकात के बाद सियासत तेज हो गई है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि कन्हैया कुमार जदयू में शामिल हो सकते हैं. वहीं, इस पर भारतीय कम्युनिस्ट ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. किसी दूसरी घटना को किसी दूसरी घटना से जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-JDU में शामिल होंगे कन्हैया कुमार? CPI विवाद के बीच अशोक चौधरी से की मुलाकात
'कन्हैया कुमार और अशोक चौधरी की मुलाकात कुछ कार्यों की वजह से हुई. दोनों का पुराना व्यक्तिगत रिश्ता है. सभी जेएनयू के लोग हैं और उनका पुराना संपर्क है. कुछ जन समस्याओं को लेकर मुलाकात की थी, जिसे गलत ढंग से इंटरप्रेट किया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है. पार्टी के जनरल सेक्रेटरी ने कन्हैया कुमार से बात की और यह स्पष्ट हो गया कि इस तरीके का कोई मामला नहीं है.दूसरे घटना से इस घटना को जबरन जोड़ने की कोशिश की जा रही है'.-रामबाबू कुमार, सदस्य, राज्य सचिव मंडल
कन्हैया कुमार पार्टी के नेता हैं
वहीं, कन्हैया कुमार पर निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने के सवाल पर कहा कि पटना कार्यालय में कुछ घटनाएं घटी थी. जो पार्टी का अंदरूनी मामला है और उसमें पार्टी ने उसे डिसएप्रूव कर दिया है. उसमें कोई बड़ी बात नहीं है. उस घटना से मुलाकात का कोई ताल्लुक नहीं है कन्हैया कुमार पार्टी में बरकरार हैं पार्टी के नेशनल लीडर हैं और हर कार्यक्रम में शामिल भी हो रहे हैं. कन्हैया कुमार पार्टी के नेता हैं और आगे भी रहेंगे.
रामबाबू कुमार, सदस्य, राज्य सचिव मंडल