बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में क्राइम है अनकंट्रोल, अपराधियों को मिलता है संरक्षण: CPI - Crime in Bihar

सीपीआई ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध अनकंट्रोल है.

CPI leader
CPI leader

By

Published : Jan 27, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 4:09 PM IST

पटना:बिहार में इन दिनोंअपराध काफी बढ़ता जा रहा है. आए दिन हत्या और लूट की घटनाएं सामने आ रही है. आज बीजेपी भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने मुंगेर में गोली मार दी है. इसके बाद सीपीआई ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है.

'बिहार में तो अपराध अनकंट्रोल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त होगा. भाजपा वाले लोग कहते हैं कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल दुरुस्त है, अगर बिहार में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त है तो आए दिन लूट, हत्या की घटनाएं कैसे हो रही है. अब तो भाजपा के प्रवक्ता भी मारे जाने लगे हैं. भाजपा में अगर ईमानदारी है और नैतिकता है तो वह नीतीश कुमार से अलग हों और सरकार को गिराएं': रामबाबू कुमार, सीपीआई नेता

वीडियो...

ये भी पढ़ें:BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने सिर और पेट में मारी गोली

सीपीआई नेता रामबाबू कुमार ने कहा कि एनडीए को लोग सिर्फ सत्ता का सुख भोग रहे हैं. उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है. बिहार में अपराध बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यह है कि जो अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं. उन्हें सत्ता का संरक्षण मिल रहा है. इसलिए अपराध के बाद अपराधी पकड़े भी गए तो जेल नहीं जाते और अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जाता है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details