बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली हत्याकांड पर सीपीआई का तंज, कहा- बिहार में कैसा सुशासन है यह सिर्फ मुख्यमंत्री ही जानते हैं - patna news

सीपीआई नेता रामनरेश पांडे ने वैशाली हत्याकांड पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बिहार में कैसा सुशासन है. घटना के बाद जिस तरीके से पुलिस का रवैया था, उससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है.

vvv
vvv

By

Published : Nov 18, 2020, 9:45 AM IST

पटनाः वैशाली में बिहार की एक बेटी के साथ छेड़खानी और निर्मम हत्या पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार में कैसा सुशासन है ये तो सीएम नीतीश कुमार ही जानते हैं.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि बिहार में कैसी सुशासन की सरकार है. यह सिर्फ मुख्यमंत्री ही जानते हैं और वही बता सकते हैं. बिहार की एक बेटी के साथ छेड़खानी की जाती है उसे जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी जाती है. यह घटना अपने आप में बेहद ही निंदनीय है.

बयान देते सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे

'बिहार में कैसा सुशासन है'
रामनरेश पांडे ने कहा कि मैं खुद उस पीड़ित परिवार से मिलकर मामले को देखूंगा और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाऊंगा. घटना के बाद जिस तरीके से पुलिस का रवैया था उससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. सरकार बनते ही इस तरीके की घटनाएं सामने आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि बिहार में कैसा सुशासन है.

तीन लड़कों ने दिया था घटना को अंजाम
बता दें कि बीते 30 अक्टूबर को वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में एक लड़की को छेड़खानी का विरोध करने पर 3 लड़कों ने मिट्टी तेल डालकर जला दिया था. बाद में इलाज के लिए उसे पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया. बीते रविवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details