पटना:राष्ट्रीय जनता दल का एकदिवसीय धरना शनिवार को कार्यकर्ताओं की ओर से पटना के गांधी मैदान के बाहर किया जा रहा है. किसान आंदोलन के समर्थन में राजद की ओर से धरना दिया जा रहा है. जिसमें तमाम दल के नेता औऱ कार्यकर्ता पहुंचे हैं. वहीं, राजद के धरना में शामिल होने पहुंचे सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने केंद्र की सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है.
कृषि बिल को बताया किसान विरोधी
रामनरेश पांडेय ने कृषि बिल को किसान विरोधी बताया है. राज्य सचिव ने कहा कि देश के अन्नदाता आज सड़क पर हैं, लेकिन सरकार को इसकी परवाह नहीं है. कृषि बिल किसी भी किसान के पक्ष में सही नहीं है. इसके जरिए सरकार कृषि क्षेत्र में भी दखल अंदाजी करना चाहती है. इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा. सरकार को किसानों की परेशानी को पहले दूर करना चाहिए. लेकिन वह इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे री है.