पटना:बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Act) को लेकर राजनीतिक दलों में बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच, भाकपा (CPI) के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान (Atul Kumar Anjaan) ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर मोदी सरकार (Modi government) और आरएसएस (RSS) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस जनसंख्या नियंत्रण पर नहीं, बल्कि देश तोड़ने पर काम कर रही है.
यह भी पढ़ें -कानून से नहीं, जागरुकता से जनसंख्या पर नियंत्रण : जयप्रकाश नारायण यादव
अतुल कुमार अंजान ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की नई कूटनीति है. वास्तव में यह लोग जनसंख्या पर नहीं, बल्कि विभाजन करने के लिए काम कर रहे हैं. इनका मुख्य उद्देश्य है हिंदू-मुस्लिम करना है. जनसंख्या का बढ़ता हुआ दबाव सारी दुनिया में है. यदि वाकई में इस पर कार्य करना था तो अब तक इस पर क्यों नहीं चर्चा की गई.
"मोदी जी को चाहिए था कि मिलेंनियम डेवलपमेंट गोल जो यूनाइटेड नेशन संयुक्त राष्ट्र संघ के हैं. उसमें इस बात पर चिंता व्यक्त की गई थी लेकिन उस समय तो मोदी जी ने इस पर कोई बात नहीं की. बढ़ती हुई जनसंख्या पर उन्होंने कभी चर्चा ही नहीं किया. वह हमेशा से हिंदू-मुस्लिम ही करते रह गए."- अतुल कुमार अंजान ,राष्ट्रीय सचिव, भाकपा