बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: CPI ने कोरोना मरीजों के चिकित्सीय सलाह के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

सीपीआई की राज्य इकाई ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए डॉक्टरों की सूची जारी की है. जिस पर कोरोना मरीज और उनके परिजन कॉल करके इन डॉक्टरों से चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं.

पटना
पटना

By

Published : Apr 27, 2021, 8:06 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. राजधानी पटना में भी संक्रमण ने विस्फोटक रूप अपना लिया है. मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण सभी अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं. मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. इन कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(सीपीआई) ने 6 डॉक्टरों की सूची जारी की है.

यह भी पढ़ें: पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बन रहा 100 बेड का कोरोना अस्पताल

सीपीआई राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीजों को चिकित्सीय परामर्श में भी अभी काफी मुश्किलें हो रही है. ऐसे में हमने आज 6 डॉक्टरों की सूची जारी की है. जो प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चिकित्सीय परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगे. इन नंबरों पर कॉल करके मरीज और उनके परिजन सलाह ले सकते हैं.


1.डॉ ए के गौड़- 93046 91959
2. डॉक्टर शकील- 9801106879
3.डॉ देवाशीष गांगुली - 98350 68406
4.डॉ श्रीराम साह - 9334330049
5. डॉ एस पंडित - 9431093861
6.डॉ उषा गुप्ता। - 99714 23795

ABOUT THE AUTHOR

...view details