बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्य के हर शहर में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की सीपीआई ने की मांग

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने बिहार सरकार से मांग की है कि राज्य के हर शहर में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की जाए. ताकि आपदा की इस घड़ी में गरीबों की मदद हो सके.

community kitchen in bihar
community kitchen in bihar

By

Published : May 7, 2021, 5:49 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण ने विस्फोटक रूप अपना लिया है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. संक्रमण के चेन को रोकने के लिए बिहार सरकार ने राज्य में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया है. राजस्थानी, पटना में विभिन्न जगहों पर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बिहार सरकार से मांग की है कि राज्य के हर शहर में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की जाए.

यह भी पढ़ें-पटना और दानापुर जंक्शन पर कम्युनिटी किचन की शुरुआत, होगी होम डिलीवरी

सीपीआई की मांग
सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि 'राज्य में लॉकडाउन लागू हो जाने से शहरों में रोज कमाकर खाने वाले रिक्शा-ठेला चालक सहित अन्य लोगों की हालत काफी दयनीय हो गई है. इस आपदा की घड़ी में उन्हें सरकार से राहत की जरूरत है. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार राज्य के सभी शहरों में सामुदायिक किचन की व्यवस्था करे.'

'प्रतिदिन कमा कर खाने वाले लोगों को भोजन मिल सके. साथ ही हमारी मांग है कि कोरोना वायरस फैलता जा रहा है इसलिए अभी हर शहरों को अच्छी तरह से साफ-सफाई और सेनेटाइज करवाया जाए. अस्पतालों में अभी भी ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पाई है. सरकार जल्द से जल्द इनकी उचित व्यवस्था करे और कालाबाजारी करने वालों पर सख्ती से लगाम लगाए.'- रामनरेश पांडे, राज्य सचिव, सीपीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details