बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कॉन्सटेबल स्नेहा की हत्या मामले में CBI जांच की मांग' - nitish kumar

सीपीआई(माले) ने सिवान जिले में तैनात कांस्टेबल स्नेहा कुमारी की मौत पर दोषियों को सजा की मांग की है. सीपीआई नेता ने कहा कि इस मामले की सीबीआई से जांच करानी चाहिए.

धरना देते नेता

By

Published : Jul 2, 2019, 3:35 PM IST

पटना: बिहार में मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र के हंगामेदार शुरुआत के बाद सीपीआई (माले) ने सिवान जिले में तैनात कांस्टेबल स्नेहा कुमारी की मौत पर दोषियों को सजा की मांग की है. पार्टी के नेताओं ने पोस्टर लेकर विधान परिषद के सामने धरना भी दिया.
सरकार से मुआवजे की मांग
इस दौरान सीपीआई (माले) ने स्नेहा की मौत की जांच कराने की मांग की है. सीपीआई नेता ने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. जब रक्षा करने वाले ही सुरक्षित नहीं हैं तो देश कैसे सुरक्षित हो सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार को परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजा देनी चाहिए.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

'चमकी मामले पर सरकार दे जवाब'
नेताओं का कहना है कि स्नेहा को इंसाफ मिलने के बाद मुजफ्फरपुर मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से भी इस्तीफे की मांग करेंगे. सरकार को इस मुद्दे पर भी घेरा जाएगा. बता दें कि सिवान जिले में तैनात कांस्टेबल स्नेहा कुमारी की 1 जून को उसके सरकारी क्वार्टर्स में वह मृत पाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details