पटना:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार से मांग की है कि टीकाकरण अभियान में बिहार में तेजी लाई जाए और केंद्र सरकार वैक्सीनखरीद कर मुफ्त टीकाकरण हर भारतीय को हो इसकी गारंटी करें. सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सिंग की कमी राज्य में अभी भी है. केंद्र सरकार को चाहिए कि पर्याप्त मात्रा में इसकी आपूर्ति कराई जाए.
इसे भी पढ़े: रियलिटी चेक: राजधानी के संप हाउस की क्या है दशा? कहीं फिर न डूब जाए पटना, जानिए दावों की सच्चाई
केंद्र सरकार पर बनाए दबाव
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण काफी जरूरी है. ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाए और इसके लिए सबसे अहम समस्या जो वैक्सीन बन रही है, इसकी आपूर्ति के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार पर दबाव बनाए. अब तक बिहार में 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए मात्र 8,64,960 वैक्सीन की आपूर्ति हुई है.
सभी को मिले मुफ्त वैक्सीन
रामनरेश पांडे ने कहा कि केंद्र की ओर से 7,14,960 वैक्सीन दी गई है. जबकि 1,50,000 वैक्सीन राज्य सरकार ने खुद खरीदी है. 6,48,000 का टीका उपलब्ध है. जो आठ करोड़ युवाओं के लिए काफी नहीं है. इसलिए हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द देश के सभी राज्यों के लिए टीका उपलब्ध कराएं और मुफ्त कोरोना टीका सभी को लग सके, यह भी सुनिश्चित करें.
साथ ही राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह अविलंब केंद्र सरकार पर वैक्सीन की आपूर्ति करने का दबाव बनाए और टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराकर टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाए.