बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा में माले और कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन, बोले- CM नीतीश ने BJP के सामने किया सरेंडर - बिहार बजट 2022

बिहार विधानसभा बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session) के पहले दिन आज सदन की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के संबोधन से शुरू हुई. इससे पहले विधानसभा पहुंचे विपक्ष के नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और विधानसभा का भगवाकरण किया जा रहा है.

विधानसभा में माले और कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
विधानसभा में माले और कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 25, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 12:56 PM IST

पटनाःबिहार विधानसभा में बजट सत्र 2022 (Bihar Budget 2022) का आज पहला दिन है. जहां सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सभी विधायक और मंत्री भी पहुंचे हैं. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले माले और कांग्रेस के नेताओं (CPI Congress Protest In Bihar Assembly) ने विधानसभा परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विपक्ष ने समस्तीपुर की घटना के साथ शताब्दी स्तंभ में स्वस्तिक चिन्ह को लगाए जाने का विरोध जताया.

ये भी पढ़ेंःहेलीकॉप्टर लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक मुकेश रोशन, बोले- '..ये सदन में खोजेगा शराब'

माले के विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि शताब्दी स्तंभ में अशोक चक्र का ही प्रयोग होना चाहिए. नीतीश कुमार ने भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और विधानसभा का भगवाकरण किया जा रहा है. विधायक ने ये भी कहा कि वो लोग सदन के बाहर भी विरोध कर रहे हैं और सदन के अंदर भी जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखेंगे. इस दौरान समस्तीपुर की घटना को लेकर कांग्रेस के सदस्यों ने भी जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया.

ये भी पढ़ें:Bihar Budget 2022: बैठक के बाद बोले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा- ऐतिहासिक होगा बजट सत्र

इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा सदन को संबोधित किया. उसके बाद राज्यपाल फागू चौहान ने सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेने के बाद जरूरी कामकाज निपटाए जाएंगे. उसके बाद सदन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी. 26 और 27 फरवरी को शनिवार और रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी. 28 फरवरी से सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. शून्यकाल और ध्यानाकर्षण भी होगा.

बता दें कि बिहार विधान परिषद का यह 200वां सत्र है, जिसमें आज वित्तीय वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा. बजट सत्र 31 मार्च तक चलेगा. वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट 28 फरवरी को पेश होगा. बजट पेश होने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद विवाद शुरू होगा. 2 मार्च को तीसरी बैठक के दिन विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद के बाद सरकार अपना उत्तर देगी. 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय पर सामान्य विमर्श होगा. 3 मार्च को ही 2021-22 का तृतीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 25, 2022, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details