पटना: भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सीएम और नीतीश सरकार को चमकी बुखार पर घेरा है. जुबानी हमला तेज करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती तो बच्चों की मौत के आंकड़े को कम किया जा सकता था. उन्होंने नीतीश सरकार को दोषी बताया.
दरअसल, महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या भारतीय नित्य कला मंदिर में भाकपा माले के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता कंवेंशन में बोल रहे थे. मालूम हो कि 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां भाकपा माले ने अभी से ही शुरू कर दी हैं. माले ने इसकी शुरुआत राज्य स्तरीय कार्यकर्ता कंवेंशन से की.
दीपांकर भट्टाचार्या का बयान बंगाल और देशभर में करेंगे प्रदर्शन
मौके पर भाकपा माले महासचिव ने सरकार को घेरने के लिए एकजुट होने को कहा. उन्होंने कहा कि पार्टी पटना में 'प्रतिरोध करो' कार्यक्रम का आयोजन करेगी. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से बंगाल को अशांत करने की लगातार कोशिश की जा रही है, उसके विरोध में विपक्ष बंगाल और देश में बड़ा प्रतिरोध खड़ा करेगा.
चमकी पर भड़के महासचिव
दीपांकर भट्टाचार्या ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हुए बच्चों की मौत पर राज्य सरकार के दिये जवाब को जनता के साथ धोखा बताया. उन्होंने कहा राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा हुई है. दीपांकर भट्टाचार्या ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पर्याप्त व्यवस्था होती तो इतने बच्चों की मौत नहीं होती.